कानपुर देहातःजिले के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपने साढ़ू पर जानलेवा हमला कर दिया. नयापुरवा गांव में शख्स के इस हमले से उसका साढ़ू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजकर हमलावर को रसूलपुर गांव के पास घेर लिया. इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. वहीं, दूसरी बार कारतूस तमंचे में फंस गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर लिया.
दरअसल, कन्नौज के दानेपुरवा इंदरगढ़ की रहने वाली रोहिणी राजपूत अपने मायके नयापुरवा अलीपुर रामहार आई थी. रोहणी ने बताया कि 2 दिन पूर्व उसका पति प्रेमचंद्र उसे वापस ले जान के लिए ससुराल आया. उसी रात उसके जीजा सर्वेश कुमार आया और उसके भाई संदीप से गाली गलौज करने लगा. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. उसके जीजा ने उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया. जिसे रोकने के लिए उसके पति ने अपना हाथ लगा दिया. इस बात से नाराज होकर उसके जीजा ने उसके पति पर ही ताबड़तोड़ चाकू से कई वार कर दिए, जिससे उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया.