उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur Dehat Murder: जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीटकर हत्या, आरोपी फरार - जमीन विवाद में हत्या

कानपुर देहात में जमीन विवाद में दबंगों ने एक बुजुर्ग की पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

2
2

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 8:17 AM IST

Updated : Sep 18, 2023, 12:21 PM IST

कानपुर देहात: जनपद के रूरा थाना क्षेत्र से रविवार को एक दर्दनाक मामला सामने आया. यहां जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी. बुजुर्ग की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

बुजुर्ग की हत्या.

पूरा मामला रूरा थाना क्षेत्र के अपौना गांव का है. यहां पर बुजुर्ग बड़े सिंह की गांव में 10 बीघा जमीन है. इस जमीन पर खेती करने के साथ-साथ उन्होंने अपना मकान भी बनवा रखा है. इसी जमीन को गांव स्थित आश्रम के साधु धर्मेंद्र अपनी बताते थे. इस जमीन पर बड़े सिंह ने खेत में बाजरा की फसल बोई हुई थी. रविवार की देर शाम साधु धर्मेंद्र अपने 4 साथियों के साथ लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर बड़े के घर पहुंचा गए.

यहां बुजुर्ग की पिटाई करते हुए मरणासन्न कर बाजरे की फसल को नष्ट कर दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को इलाज के लिए सीएचसी रूरा में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने कानपुर देहात जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ.निशांत पाठक ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि जमीन विवाद एक बुजुर्ग को लाठी-डंडे से मार पीटकर घायल कर दिया गया था. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- Murder in Kushinagar: जमीन के विवाद में छोटे भाई की धारदार हथियार से हत्या, पत्नी गंभीर रूप से घायल

यह भी पढे़ं- दिनदहाड़े युवक की हत्या मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड, 3 आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को नौकरी और मुआवजा देने का ऐलान

Last Updated : Sep 18, 2023, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details