कानपुर देहातः जिले के थाना गजनेर क्षेत्र के शाहजहांपुर निनायां गांव में गुरुवार रात को दो सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या (Double Murder) कर दी गई थी. इस मामले में आठ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में डीजीपी (DGP) ने आईजी जोन को थाना पुलिस की भूमिका की जांच के आदेश दिए थे. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना (Gajner Police Station) क्षेत्र के शाहजहांपुर निनायां गांव के सत्यप्रकाश शर्मा (70) और रामवीर शर्मा (60) की पीटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल और बेटा संजू गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वारदात जमीन के विवाद को लेकर अंजाम दी गई थी. सूचना पर शुक्रवार सुबह कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे. दोपहर में एडीजी कानपुर नगर आलोक सिंह व आईजी प्रशांत कुमार, डीएम आलोक सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. इसके बाद आला-अफसर गजनेर थाने पहुंचे, वहां कई घंटे तक घटना को लेकर छानबीन होती रही. देर शाम अफसर थाने से रवाना हुए.
इनके खिलाफ दर्ज हुई हत्या की रिपोर्ट
मृतक रामवीर के बेटे ने दीनू शर्मा ने गांव के मोहन शुक्ला, अंजनी शुक्ला, सुंदर शुक्ला, बल्लू शुक्ला, कन्हैया, उदयनारायन शुक्ला, प्रेमकुमार शुक्ला,मीरा, प्रिया और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर घर में घुसकर मारपीट, बलवा आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थीलेकिन रात में सत्यप्रकाश और रामवीर की मौत के बाद हत्या और जानलेवा हमले की धाराएं बढ़ा दी गई हैं. एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मोहन शुक्ला, प्रिया शुक्ला समेत आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं.