उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा को बुलाकर कोचिंग संचालक ने किया रेप, सोशल मीडिया पर वायरल किया अश्लील वीडियो - कानपुर न्यूज

कानपुर देहात में कोचिंग संचालक ने छात्रा को बुलाकर उसके साथ रेप (Coaching director raped girl) किया. आरोपी ने छात्रा की अश्लील वीडियो भी बना ली थी. आरोपी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 7:31 PM IST

कानपुर देहात :जिले केमूसानगर में एक गांव की युवती के साथ घाटमपुर निवासी कोचिंग संचालक ने दुष्कर्म किया. युवती आरोपी के ही कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी. आरोपी ने छात्रा की अश्लील वीडियो भी बना ली थी. उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को मेडिकल के लिए महिला अस्पताल भेजा गया है.

15 अगस्त की है घटना :मूसानगर थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवती ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह घाटमपुर के रहने वाले आरिफ के कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी. 15 अगस्त को कोचिंग संचालक ने उसे बहाने से फोन करके बुलाया. इसके बाद उसके साथ रेप किया. कोचिंग संचालक ने छात्रा की अश्लील वीडियो भी बना ली थी. उसने शिकायत करने पर वायरल करने की धमकी दी थी. इससे युवती ने किसी से घटना का जिक्र नहीं किया.

पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा :बाद में आरोपी ने अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पीड़िता के पास पहुंचकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. वहीं पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस के साथ अस्पताल भेजा है, थाना प्रभारी मूसानगर ने बताया कि आरोपी आरिफ को तहरापुर मोड़ के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण को भेजा गया है, जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करके कानपुर देहात की जिला कारागार में भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :ऑटो चालक की गला रेत कर हत्या, घर से बुकिंग लेकर निकला था

मामूली विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे और कुर्सियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details