उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: जमानत आवेदन करने के लिए बनायी गई ईमेल आईडी - creation of email id for convenience of litigants

यूपी के कानपुर देहात में वादकारियों की सुविधा के लिए जमानत आवेदन करने के लिए ईमेल आईडी बनायी गई.

ई-मेल आईडी का हुआ सृजन
ई-मेल आईडी का हुआ सृजन

By

Published : May 15, 2020, 8:46 AM IST

कानपुर देहात : जनपद में अब वादकारियों की सुविधा के लिए जमानत आवेदन करने के लिए ई-मेल आईडी बनायी गयी है. उच्च न्यायालय ने ऑरेन्ज जोन और ग्रीन जोन में शामिल जनपदों को अलग-अलग शर्तों के अधीन न्यायालय संचालित करने का आदेश 5 मई को दिया था. वर्तमान में कानपुर देहात ऑरेन्ज जोन में है.

ई-मेल आईडी का हुआ सृजन

जनपद न्यायालय में जमानत और अग्रिम जमानत के आवेदनों पर सुनवाई की जा रही है. जिला विधिक प्राधिकारण की सचिव साक्षी गर्ग ने बताया कि जनपद न्यायालय कानपुर देहात में सभी विशिष्ट न्यायालय जैसे कि न्यायालय एससी एसटी एक्ट, डकैती, गैंगस्टर, और मुख्य न्यायिक मजिस्टेट न्यायालयों में जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई और रिमांड कार्य के लिए सुनवाई हो रही है.

उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं और वादकारियों की सुविधा के लिए जमानत आवेदन करने के लिए ईमेल आईडी बनायी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details