कानपुर देहात :शहर में अब पीड़तों को जल्द मिलेगा. पुलिस अधीक्षक अब लोगों की समस्याएं सुनने के लिए अदालत लगाने जा रहे हैं. हर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दोनों पक्षों की दलीलें सुनेंगें और उनका तुरंत ही समाधान किया जायेगा.
पुलिस की अदालत-
- कानपुर देहात में पुलिस सुनेगी जनसमस्याएं
- मामले में लेट लतीफी करने पर गिरेगी पुलिस पर गाज.
- कटघरे में होंगे पुलिस के जांचकर्ता और पीड़ित.