कानपुर देहात : जिला न्यायालय ने शनिवार को नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को दोष सिद्ध होने पर 10 साल की सजा सुनाई है. आरोपी ने एक नाबालिग के साथ पांच साल पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी को अब माती स्थित जिला कारागार में भेज दिया गया है. आरोपी जालौन जनपद का रहने वाला है.
क्या है पूरा मामला
जनपद के सट्टी थाना क्षेत्र में पांच साल पहले वर्ष 2016 में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. इसमें जालौन के रहने वाले आरोपी कालका पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी.