कानपुर : यूपी के जनपद कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील में अपनी पत्नी का निवास प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे एक व्यक्ति ने एसडीएम से बदतमीजी करनी शुरू कर दी थी. इसके बाद बीच बचाव करने आए एसडीएम के अर्दली को भी उसने बुरी तरह से सरेआम पीट दिया था. आरोपी खुद को बीजेपी नेता का करीबी बता रहा था. इसके बाद एसडीएम के आदेश पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फिर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसके बाद अकबरपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन जैसे ही उस युवक को अकबरपुर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया तो आरोपी का रसूख न्यायालय में भी देखने को मिला व आरोपी युवक को बाईज्जत रिहा कर दिया गया.
एसडीएम से भीड़ गया था आरोपी
जनपद कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील में उस वक्त अफरातफरी मच गई थी. जब एक युवक एसडीएम से भीड़ गया. इसके बाद एसडीएम का अर्दली बीच-बचाव करने आया तो युवक ने अर्दली को भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया था. वहीं, पीटने वाला व्यक्ति इस कदर आक्रोशित हो गया कि उसने एसडीएम के गनर की राइफल छीनने तक का प्रयास किया. इसके बाद एसडीएम राजीव राज ने 112 नंबर पर सूचना देकर पुलिस बुलाई. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची.