उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आठ किलोग्राम चरस के साथ पकड़ी गई महिला की जमानत याचिका खारिज - कानपुर देहात क्राइम

कानपुर देहात में आठ किलोग्राम चरस के साथ पकड़ी गई महिला की जमानत न्यायालय ने बुधवार को खारिज कर दी. महिला को 28 दिसंबर को पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया था.

न्यायालय ने की जमानत खारिज
न्यायालय ने की जमानत खारिज

By

Published : Jan 20, 2021, 10:14 PM IST

कानपुर देहात:जिले में आठ किलोग्राम चरस के साथ पकड़ी गई महिला की जमानत न्यायालय ने बुधवार को खारिज कर दी. मामला 28 दिसंबर का है जब सिकंदरा कस्बे में एसटीएफ ने तीन महिलाओं समेत सात लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया था. इसकी सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश सप्तम की अदालत में चल रही थी. एक महिला आरोपी ने कोर्ट में अपनी जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था, जिसे कोर्ट द्वारा सुनवाई के बाद खारिज कर दिया गया. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जांच में महिला के पास से बरामद सामग्री चरस साबित हुई है. इस कारण रिपोर्ट आने के बाद जमानत को खारिज कर दिया गया.


महिला के पास मिला था चरस

यह पूरा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के सूर्या होटल के पास का है, जहां पर सीओ व एसटीएफ ने संयुक्त टीम बनाकर 28 दिसंबर को छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान तीन महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. टीम ने जनपद कानपुर नगर चौबेपुर बराजपुर की सुशीला के पास से आठ किलोग्राम चरस की बरामदगी की थी. चरस का सैंपल जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला झांसी भेजा गया था. वहां से आई रिपोर्ट में महिला के पास मिला नशीला पदार्थ चरस ही निकला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details