उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेहमई हत्याकांड: न्यायालय ने सुनवाई के लिए दी नई तारीख, 18 जनवरी को आएगा फैसला

उत्तर प्रदेश के बेहमई गांव में 20 लोगों की एक साथ हत्या के मामले में कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. इस मामले में कोर्ट ने आरोपियों को 16 जनवरी तक का समय दिया है. साथ ही कोर्ट इस मामले में 18 जनवरी को फैसला सुनाएगा.

etv bharat
बेहमई हत्या कांड

By

Published : Jan 6, 2020, 11:11 PM IST

कानपुर देहात:बेहमई हत्याकांड को लेकर सोमवार को कोर्ट का फैसला आना था. दरअसल, 14 फरवरी 1981 को बेहमई गांव में फूलन देवी और उनके साथियों ने मिलकर एक साथ 20 लोगों को लाइन से खड़ा कर सबको गोली मार दी थी. इस मामले में डकैती स्पेशल कोर्ट ने पीड़ितों को दूसरी तारीख दे दी. न्यायालय इस मामले में 18 जनवरी को फैसला सुनाएगा.

18 जनवरी को होगा फैसला.

वादी राजाराम का कहना है कि उन्होंने जिस तरह से इस मामले को 38-39 साल तक झेला है, वह अगली तारीख का भी इंतजार कर लेंगे. उन्होंने कहा कि जज साहब जो फैसला देंगे वो देखते हैं, नहीं तो ऊपर तक जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद की कोर्ट में हुई पेशी, 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 38 साल से लम्बित पड़े बेहमई कांड को लेकर जो पीड़ित न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं, उनका और आम लोगों का कानून व न्याय प्रणाली से भरोसा उठता जा रहा है. आरोपी काननू का ही सहारा लेकर बचते नजर आ रहे हैं.

शासकीय अभियंता राजू पोरवाल ने कहा कि इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से प्रार्थना की गई है कि उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में कुछ नजीर देनी है. न्यायालय ने आरोपियों को 16 जनवरी तक का समय दिया है. न्यायालय 18 जनवरी को फैसला सुनाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details