कानपुर देहात:बेहमई हत्याकांड को लेकर सोमवार को कोर्ट का फैसला आना था. दरअसल, 14 फरवरी 1981 को बेहमई गांव में फूलन देवी और उनके साथियों ने मिलकर एक साथ 20 लोगों को लाइन से खड़ा कर सबको गोली मार दी थी. इस मामले में डकैती स्पेशल कोर्ट ने पीड़ितों को दूसरी तारीख दे दी. न्यायालय इस मामले में 18 जनवरी को फैसला सुनाएगा.
वादी राजाराम का कहना है कि उन्होंने जिस तरह से इस मामले को 38-39 साल तक झेला है, वह अगली तारीख का भी इंतजार कर लेंगे. उन्होंने कहा कि जज साहब जो फैसला देंगे वो देखते हैं, नहीं तो ऊपर तक जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद की कोर्ट में हुई पेशी, 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 38 साल से लम्बित पड़े बेहमई कांड को लेकर जो पीड़ित न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं, उनका और आम लोगों का कानून व न्याय प्रणाली से भरोसा उठता जा रहा है. आरोपी काननू का ही सहारा लेकर बचते नजर आ रहे हैं.
शासकीय अभियंता राजू पोरवाल ने कहा कि इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से प्रार्थना की गई है कि उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में कुछ नजीर देनी है. न्यायालय ने आरोपियों को 16 जनवरी तक का समय दिया है. न्यायालय 18 जनवरी को फैसला सुनाएगा.