उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: गृह कलह से परेशान दंपति ने खाया जहर, पति की मौत - दंपति ने खाया जहर

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में गृह कलह से परेशान दंपति ने खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दंपति के इकलौते बेटे की शादी दो महीने पहले हुई, जिसके बाद से घर में आए दिन झगड़े हो रहे थे.

kanpur dehat news
पारिवारिक झगड़े के कारण दंपति ने जहर खाया.

By

Published : Aug 31, 2020, 10:41 AM IST

कानपुर देहात: जिले के सट्टी थाना क्षेत्र के ढिकची गांव में पारिवारिक कलह से ऊबकर दंपति ने खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कानपुर के हैलट के लिए रेफर कर दिया गया. कहा जा रहा है कि दंपति के इकलौते बेटे की दो माह पहले शादी हुई थी. जिसके बाद से घर में आए दिन झगड़े हो रहे थे.


सट्टी कस्बे के ढिकची गांव निवासी मेवालाल, पत्नी रामश्री के साथ सुबह मक्का के खेत में रखवाली करने गए थे. वहां दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. मेवालाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी खेत में ही तड़प रही थी. इस बीच वहां से निकल रहे कुछ लोगों की नजर पड़ गई. उन्होंने इसकी सूचना बेटे मोहित को दी. बेटा दोनों को पीएचसी राजपुर ले गया. वहां डॉक्टर ने मेवालाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं रामश्री को जिला अस्पताल भेजा. हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से हैलट रेफर कर दिया गया.

बेटे ने पुलिस को बताया कि माता-पिता के बीच कई दिनों से झगड़ा हो रहा था. वह झगड़े की वजह नहीं बता सका. ग्रामीणों में चर्चा रही कि बेटे की शादी के बाद से घर में झगड़े हो रहे थे. दंपति परेशान रहते थे. एसओ धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महिला का हैलट में उपचार चल रहा है. मामले में छानबीन की जा रही है.

तीन बेटियों और बेटे की शादी के बाद जिम्मेदारियों का बोझ कम हुआ तो आखिर मेवालाल व पत्नी रामश्री ने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया. इससे हर कोई हैरान नजर आया. मेवालाल के पास सात बीघे जमीन थी. ग्रामीणों ने बताया कि दो माह पहले बेटे मोहित की शादी हुई. इसके बाद घर में झगड़ा शुरू हो गया. आए दिन सास बहू के बीच विवाद होने पर दंपति परेशान रहने लगे. सुबह खेतों पर पहुंचने के बाद रात तक लौटते थे. पूरा समय खेतों में ही बिताने लगे. ग्रामीणों के अनुसार, बेटे मोहित की चुप्पी से दोनों और परेशान थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details