कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर रोड पर केन्द्रीय विद्यालय माती की छात्रा शान्या ने मंडी समिति के पास 'भारत जीतेगा, कोरोना हारेगा' की पेंटिंग बनाई. शान्या अंतरराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की विजेता भी रह चुकी है.
छात्रा ने सिक्स टी प्लान टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीमवर्क, टेकिंग मानीटरिंग, टोटल फिट का फार्मूला दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया. इस दौरान राहगीरों ने छात्रा की पेंटिंग की सराहना की.
बच्चे भारत के भावी भविष्य और हमारे देश की प्राचीनतम विश्व बंधुत्व की संस्कृति को बल देने वाले होते हैं. हर संकट एक दिन टल जाता है, लेकिन सहायता के अभावों के कारण अगर कोई घटना घट जाती है, तो पैसा निर्रथक लगने लगता है.
छात्रा का कहना है कि इस संकट की घड़ी में अपने देश की गौरवशाली संस्कृति को मजबूत रखते हुए हर जरूरतमंदों की मदद करें. इसके साथ ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें. हर नागरिक की छोटी सी कोशिश किसी के परिवार की खुशियों को बचा सकती है. इसीलिए खुद जागरूक रहें और दूसरें को भी जागरूक करें.