कानपुर देहात:जिले के शिवली क्षेत्र के टैम्पो स्टैंड पर समाज सेवियों ने अधिशाषी अधिकारी, सफाई कर्मचारी और कस्बा इंचार्ज का भी सम्मान किया. अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम ने नगर को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए सफाई कर्मचारियों से अपील की.
कानपुर देहात: कोरोना से जंग लड़ रहे सफाई कर्मचारियों का किया गया सम्मान - कानपुर देहात समाचार
कानपुर देहात में समाज सेवकों ने सफाई कर्मचारियों का गमछा देकर और फूल माला पहनाकर सम्मान किया. कोरोना महामारी के बीच सफाई कर्मी लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.
![कानपुर देहात: कोरोना से जंग लड़ रहे सफाई कर्मचारियों का किया गया सम्मान corona warriors Sweeper honored](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6980266-823-6980266-1588090147238.jpg)
संकट के इस समय में सफाई कर्मी लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं
समाज सेवकों ने बताया कि असली कोरोना योद्धा हमारे सफाई कर्मचारी हैं, जो खुद गंदगी को उठाकर कस्बे के बाहर ले जाते हैं और अपनी जान जोख़िम में डाल हमारी मदद कर रहे हैं. अधिशाषी अधिकारी ने कहा नगर में किसी तरह की असुविधा हो तो नगर पंचायत कार्यालय आकर अपनी समस्या से अवगत कराएं. हम आप की हर सम्भव मदद करेंगे नगर को स्वच्छ बनाने में जनता भी हमारा सहयोग करे.