कानपुर देहात:जिले के डेरापुर तहसील में 32 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में डीएम कानपुर देहात द्वारा कार्रवाई नहीं करने के संबंध में लोकायुक्त से शिकायत की गई है. यह परिवाद सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने दाखिल किया है. नूतन ने परिवाद में कहा है कि इस मामले में तीन एसडीएम की एक जांच समिति ने 7 जून 2012 को रिपोर्ट सौंपी थी. राजनेता सतीश पाल ने राजस्व कर्मियों के साथ मिलकर अभिलेखों में फेरबदल कर 32 बीघा जमीन अपने नाम करवा ली थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम डेरापुर ने सतीश पाल और अन्य के खिलाफ एफआईआर कराई थी.
जिलाधिकारी कानपुर देहात के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के जिलाधिकारी की लोकायुक्त से शिकायत की गई है. 32 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने मामले में लोकायुक्त से शिकायत की है.
डीएम कानपुर देहात की शिकायत
आपको बता दें कि मामले में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद सीजेएम कानपुर देहात ने नवंबर 2017 में आरोप तय कर दिया था, जो वर्तमान में ट्रायल पर है. इसके बावजूद डीएम कानपुर देहात राकेश कुमार सिंह ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि अभी भी जमीन सतीश पाल के कब्जे में है और अब प्लाटिंग कर उसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है. परिवाद के मुताबिक स्पष्ट जांच रिपोर्ट और संस्तुतियों के बावजूद किसी भी जिलाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की. यहां तक कि शासन के बार-बार निर्देश के बाद भी इस मामले को नजरअंदाज किया गया. इस मामले में परिवाद दायर कर डीएम कानपुर देहात समेत राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.