उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात को सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज की दी सौगात - kanpur dehat news

कानपुर देहात में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए मेडिकल कॉलेज की सौगात दी.

संबोधित करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
संबोधित करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.

By

Published : Jun 27, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 5:33 PM IST

कानपुर देहात:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को अपने पैतृक गांव परौंख का दौरा किया. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे. इस दौरान मंच से सीएम योगी ने जनपदवासियों को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी. इससे लोगों के चेहरे खिल उठे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनने के बाद एक बार फिर देश के राष्ट्रपति जनपद आएंगे.

जनपद के डेरापुर क्षेत्र के परौख गांव में शनिवार देर रात से ही लोगों का दूर-दराज से आना शुरू हो गया था. ग्रामीणों ने रात से ही कार्यक्रम स्थल पर डेरा डाल दिया था. ग्रामीणों में अपने जनपद के बने राष्ट्रपति को देखने की ललक थी, क्योंकि राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार रामनाथ कोविंद आज अपने पैतृक गांव परौंख आए. लोगों को उम्मीद थी कि राष्ट्रपति के अपने गांव आने पर कोई सौगात भी मिल सकती है, जो सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज की घोषणा करके पूरी कर दी.

राष्ट्रपति के साथ सीएम योगी.

पढ़ें:राष्ट्रपति ने गांव की मिट्टी को किया नमन, बताया मातृभूमि से मिलती है देश-सेवा की प्रेरणा

पैतृक गांव परौंख में पहुंचकर जनसभा स्थल मंच से राष्ट्रपति ने गांव वालों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेरे आने से जितनी आपको खुशी है, उससे ज्यादा खुशी मुझे है. उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी मातृभूमि पर जाने की लालसा होती है, मेरी भी थी जो आज पूरी हुई. इसीलिए आज मैं जब हेलिकॉप्टर से उतरा तो सबसे पहले मातृभूमि को नमन किया. राष्ट्रपति ने कहा कि इस बार आने में जितना देर हुई, कोशिश होगी कि अगली बार इतना विलम्ब न हो. इस दौरान उन्होंने जन्मभूमि को स्वर्ग से भी महान बताया. उन्होंने कहा-'जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी'.

Last Updated : Jun 27, 2021, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details