उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SDM से BJP नेता के करीबी ने की बदसलूकी, बीच-बचाव के लिए आये अर्दली को पीटा - कानपुर देहात का समाचार

कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील में पत्नी का निवास प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे एक शख्स ने एसडीएम से बदसलूकी की. जिसके बीच-बचाव के लिए आये उनके अर्दली को भी उसने बुरी तरह से पीट दिया. आरोपी खुद को बीजेपी नेता का करीबी बता रहा था.

SDM से BJP नेता के करीबी ने की बदसलूकी
SDM से BJP नेता के करीबी ने की बदसलूकी

By

Published : Mar 9, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 9:24 PM IST

कानपुर देहातःजिले में एक शख्स सत्ता के मिल रहे संरक्षण में ऐसे चूर था कि वो अधिकारी से लेकर चपरासी तक को भी नहीं बख्शा. वो अपने आपको बीजेपी नेता का करीबी बता रहा था. दरअसल, अकबरपुर तहसील में रजनीश शुक्ला अपनी पत्नी का निवास प्रमाण-पत्र बनवाने पहुंचा था. इसी दौरान एसडीएम के साथ उसने बदसलूकी शुरू कर दी. इस दौरान बीच-बचाव के लिए आये उनके अर्दली को भी उसने नहीं बख्शा. सरेआम एसडीएम के अर्दली की पिटाई कर दी.

वीडियो रिपोर्ट

ये है पूरा मामलाः

कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक युवक एसडीएम से भिड़ गया. इसके बाद एसडीएम का अर्दली बीच-बचाव करने आया तो उसने अर्दली को भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई जब सत्ता के नशे में चूर इस शख्स ने बेखौफ होकर एसडीएम के गनर की राइफल भी छीनने की कोशिश की. इसके बाद एसडीएम राजीव राज ने 112 नंबर पर जानकारी देकर पुलिस को बुला लिया. इसके बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली चली गयी.

महंगी पड़ी एसडीएम से बदसलूकी

जानकारी के अनुसार अकबरपुर जिला अस्पताल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रजनीश शुक्ला अपनी पत्नी का निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील पहुचा था, जहां एसडीएम राजीव राज ने उसे जांच करा कर प्रमाण पत्र बनवाने के लिये कहा. इसके बाद आरोपी रजनीश शुक्ला एसडीएम से बदसलूकी पर उतर आया. इस दौरान उसे शांत कराने आये अर्दलीय शिव राम को वो पीटने लगा.

पूर्व सांसद का करीबी बताकर दिखा रहा था रौब

बहरहाल पीड़ित अर्दली ने कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया है. आरोपी रजनीश शुक्ला खुद को पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी का करीबी बताकर रौब जमा रहा था. अनिल शुक्ल वारसी वर्तमान में बीजेपी नेता हैं और इनकी पत्नी प्रतिभा शुक्ला बीजेपी की अकबरपुर विधानसभा से विधायक हैं. आरोप है कि रजनीश को इन्हीं का संरक्षण प्राप्त है. इस मामले पर एसडीएम राजीव राज ने बताया कि पूरा विवाद आवास प्रमाण पत्र बनाने को लेकर शुरू हुआ था. जिसके बाद आरोपी ने दबंगई दिखानी शुरू कर दी. फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें -मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

Last Updated : Mar 9, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details