कानपुर देहातःजिले के आवास विकास में स्थितमिशन नारी शक्ति की ब्रांड एम्बेसडर के कार्यालय में तैनात एक लिपिक द्वारा नौकरी का झांसा देकर एक महिला के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. आरोपी कार्यालय परिसर में आज भी खुलेआम घूम रहा है और विभाग की मुखिया सीडीओ साहिबा को खबर ही नहीं है. जब इस मामले में ETV BHARAT ने सीडीओ से पूछा तो उन्होंने विभागीय कार्रवाई की बात कही. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह रोजगार के लिए 27 जनवरी को माती स्थित विकास भवन के पशुधन विभाग कार्यालय गई हुई थी. वहां पर तैनात लिपिक विनोद मिश्रा से उसकी मुलाकात हुई. इसके बाद लिपिक ने अपना मोबाइल नंबर देकर उससे सभी शैक्षिक अभिलेख की फोटो कॉपी ले ली. उसने योजना आने पर उसे जानकारी देने की बात कहकर उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया. इसके बाद लिपिक ने उसके मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज व ब्लू फिल्म के वीडियो भेजना शुरू कर दिया. आठ मार्च की शाम वह विकास भवन पहुंची तो और गंदे मैसेज भेजने पर उलाहना दिया. इस पर लिपिक ने गालीगलौज करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की. इसके साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके बाद पीड़ता लिपिक के इस कारनामे से क्षुब्ध होकर इसकी शिकायत जिले के अधिकारियों से की और सारे प्रमाण भी दिखाया.