कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश सरकार ने जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए सीटी स्कैन की सुविधा की सौगात दी है. सरकार की इस पहल के बाद से जनपद के लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. सीटी स्कैन की सुविधा से अब जिले के मरीजों का समय रहते इलाज हो सकेगा. साथ ही मरीजों को इलाज के लिए अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा.
जिला अस्पताल में जल्द ही सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होगी. करीब 18 माह पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण करने आए प्रदेश के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के बाद से जिले के लोगों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलने का इंतजार था. सीटी स्कैन की सुविधा के लिए बस शासन की मंजूरी मिलने का इंतजार था. शासन की मंजूरी मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने इसकी कवायद तेज कर दी है.