कानपुर देहात: जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र हिम्मतपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में सीआईएसएफ के जवान की मौत हो गई. बताया जा रहा कि जवान औरैया में एनटीपीसी दिबियापुर से ड्यूटी करके बाइक से कानपुर की ओर जा रहा था, इस दौरान हिम्मतपुर गांव के पास उसकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में जवान की मौत हो गई.
कानपुर देहात: सीआईएसएफ जवान की सड़क दुर्घटना में मौत - road accident in kanpur dehat
कानपुर देहात जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र हुए सड़क हादसे में सीआईएसएफ के एक जवान की मौत हो गई. मृतक जवान सोबरन सिंह अलीगढ़ जिले का रहने वाला था और दिबियापुर एनटीपीसी में तैनात था.
ये हादसा जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र में कानपुर-आगरा हाईवे पर हिम्मतपुर गांव के पास हुआ. मृतक जवान अलीगढ़ जिले का रहने वाला था और उसका नाम सोबरन सिंह था. जवान सोबरन सिंह दिबियापुर एनटीपीसी में तैनात था. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सोबरन सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक जवान की जेब से मिले आईकार्ड के आधार पर पुलिस ने उसेक शव की शिनाख्त की. रसधान चौकी इंचार्ज प्रभात सिंह ने बताया कि मृतक एनटीपीसी में तैनात था और वह दवा लेने कानपुर जा रहा था. शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.