कानपुर देहात:विजय दिवस की सफलता पर शुक्रवार को कानपुर देहात में स्कूली बच्चों ने करगिल विजय दिवस मनाया. देश के वीर जवानों को याद करते हुए हाथ में देश की शान लेकर भारत जिंदाबाद के नारे लगाए. नन्हे मुन्ने बच्चों ने गांव की गलियों में तिरंगा लेकर रैली निकाली.
26 जुलाई वो तारीख जिसे ऑपरेशन विजय की सफलता पर देश भर में करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. कानपुर देहात के डेरापुर क्षेत्र में नन्हे मुंन्हे बच्चों ने अपने क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज और पुलिस विभाग के सिपाहियों को फूल देकर यूपी कॉप के जवान का सम्मान किया. पूरे जोर शोर और देश भक्ति के साथ तिरंगा रैली निकाली.