कानपुर देहात: जनपद में मुख्य विकास अधिकारी का निजी (पर्सनल) ड्राइवर 5 दिनों से उनके आवास से लापता है. पीड़ित परिजन लगातार अधिकारियों की चौखट के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन, जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले में बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. सीडीओ अपने निजी लापता ड्राइवर के पिता से मिलना नहीं चाहतीं. लेकिन, पीड़ित पिता सुबह से लेकर शाम तक 5 दिनों से उनके कार्यालय के बाहर मिलने के लिए बैठा है. सीडीओ परिजनों से किनारा कर रही हैं. पीड़ित पिता सीडीओ के सरकारी आवास पर रोज आता है. लेकिन, बेबस होकर ही लौटना पड़ रहा है.
पूरा मामला माती मुख्यालय स्थित मुख्य विकास अधिकारी आवास का है. भोगनीपुर अंतर्गत मलासा गांव के रहने वाले बड़कऊ का बेटा पवन सिंह (24) मुख्य विकास अधिकारी का निजी ड्राइवर है. पवन सिंह 24 जून से लापता है. पीड़ित पिता ने बताया कि 23 जून की शाम को रोज की तरह मुख्य विकास अधिकारी के आवास पर ड्यूटी के लिए निकला था और उसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा. उसका फोन भी बंद है. परिजनों ने सभी रिश्तेदारों और उसके मित्रों से संपर्क किया. लेकिन, उसका पता नहीं चल सका. मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय के सरकारी आवास पर जब पिता ने बेटे के बारे में पूछा तो सीडीओ की मां ने बताया कि पवन सुबह ही 24 जून को यहां से चला गया था.
इसे भी पढ़ें:पूर्व मंत्री के निजी सुरक्षा गार्ड पर पुलिसकर्मियों से मारपीट का आरोप, फरार