उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: 5 दिनों से बुजुर्ग सीडीओ से मिलने का कर रहा इंतजार, जानिए वजह - cdo soumya pandey missing driver

कानपुर देहात में सीडीओ का निजी ड्राइवर 5 दिनों से लापता है. ड्राइवर का पिता सीडीओ से मिलने के लिए रोज उनके आवास पर आता है. लेकिन, बेबस होकर लौट जाता है, क्योंकि सीडीओ उससे मिलती नहीं हैं.

etv bharat
लापता ड्राइवर का पिता

By

Published : Jun 29, 2022, 12:13 PM IST

कानपुर देहात: जनपद में मुख्य विकास अधिकारी का निजी (पर्सनल) ड्राइवर 5 दिनों से उनके आवास से लापता है. पीड़ित परिजन लगातार अधिकारियों की चौखट के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन, जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले में बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. सीडीओ अपने निजी लापता ड्राइवर के पिता से मिलना नहीं चाहतीं. लेकिन, पीड़ित पिता सुबह से लेकर शाम तक 5 दिनों से उनके कार्यालय के बाहर मिलने के लिए बैठा है. सीडीओ परिजनों से किनारा कर रही हैं. पीड़ित पिता सीडीओ के सरकारी आवास पर रोज आता है. लेकिन, बेबस होकर ही लौटना पड़ रहा है.

पूरा मामला माती मुख्यालय स्थित मुख्य विकास अधिकारी आवास का है. भोगनीपुर अंतर्गत मलासा गांव के रहने वाले बड़कऊ का बेटा पवन सिंह (24) मुख्य विकास अधिकारी का निजी ड्राइवर है. पवन सिंह 24 जून से लापता है. पीड़ित पिता ने बताया कि 23 जून की शाम को रोज की तरह मुख्य विकास अधिकारी के आवास पर ड्यूटी के लिए निकला था और उसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा. उसका फोन भी बंद है. परिजनों ने सभी रिश्तेदारों और उसके मित्रों से संपर्क किया. लेकिन, उसका पता नहीं चल सका. मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय के सरकारी आवास पर जब पिता ने बेटे के बारे में पूछा तो सीडीओ की मां ने बताया कि पवन सुबह ही 24 जून को यहां से चला गया था.

5 दिनों से ड्राइवर का पिता सीडीओ का कर रहा इंतजार

इसे भी पढ़ें:पूर्व मंत्री के निजी सुरक्षा गार्ड पर पुलिसकर्मियों से मारपीट का आरोप, फरार

बुजुर्ग पीड़ित पिता का आरोप है कि, जिले की इतनी बड़ी अधिकारी के निजी ड्राइवर के लापता हो जाने पर भी जिले का कोई भी अधिकारी सुध नहीं ले रहा है. मुख्यविकास अधिकारी भी मायूस पिता से मिलना मुनासिब नही समझ रही हैं. पीड़ित पिता प्राथना पत्र लेकर थाने चौकी व जिले की मुख्यविकास अधिकारी के चौखट के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं.

मजबूरी ऐसी की पीड़ित बुजुर्ग पिता कई दिनो से भूखे प्यासे मुख्यविकास अधिकारी कार्यालय के बाहर बैठे रहते हैं. बुजुर्ग पिता इसी आस में सीडीओ के इंतजार में बैठे हुए है कि, सीडीओ उनसे मुलाकात करेगी,और उनके बेटे के बारे में जानकारी देगी. इस मामले में पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है,जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details