उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौरी चौरा शताब्दी वर्ष: राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कानपुर देहात का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यूपी पुलिस के जवानों को सम्मानित किया और सभी को एक-एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया. जिस पर लिखा हुआ था कि 'अच्छा सोचो अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा'. इस मौके पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए एक नारा भी दिया और कहा- सैनिकों व सिपाहियों के सम्मान में, भाजपा होगी मैदान में.

चौरी चौरा शताब्दी वर्ष
चौरी चौरा शताब्दी वर्ष

By

Published : Feb 6, 2021, 6:51 AM IST

कानपुर देहात : राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कानपुर देहात का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यूपी पुलिस के जवानों को सम्मानित किया और सभी को एक-एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया. जिस पर लिखा हुआ था कि 'अच्छा सोचो अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा'. इस मौके पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए एक नारा भी दिया और कहा- सैनिकों व सिपाहियों के सम्मान में, भाजपा होगी मैदान में.

चौरी चौरा शताब्दी वर्ष
दरअसल, शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार जनपद कानपुर देहात में चौरी-चौरा महोत्सव के मद्देनजर, चौरी चौरा शताब्दी वर्ष पर डेरापुर तहसील क्षेत्र के झींझक विकास खंड के जबलपुर गांव में एक बड़ी प्रभातफेरी निकाली गई. इसके अलावा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभात फेरी के साथ-साथ अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं कानपुर देहात जनपद के प्रभारी मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने पहुंचकर स्वतंत्रता सेनानियों व क्रांतिकारियों के समाधि स्थल पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किया. शहीदों को नमन करते हुए वंदे मातरम गीत भी गाया. इसके अलावा शहीद स्थल पर प्रभारी मंत्री ने वृक्षारोपण भी किया. इस मौके पर कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ.
राज्यमंत्री महेशचंद्र गुप्ता
इस मौके पर देर शाम पहुंचे यूपी के राज्यमंत्री महेशचंद्र गुप्ता ने सलामी दे रहे पुलिसकर्मियों का सम्मान किया. साथ ही सभी को एक-एक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. प्रतीक चिन्ह पर लिखा हुआ था कि 'अच्छा सोचो अच्छा होगा आज नहीं तो कल हो'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details