उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: फर्जी शिक्षक अनामिका शुक्ला का असली नाम बबली निकला - उपनिरीक्षक शहबीर सिंह

फर्जी शिक्षक अनामिका शुक्ला को लेकर एक नया खुलासा हुआ है. जिले के चंदनपुरवा गांव के लोगों ने अनामिका की पहचान बबली के रूप में की है.

कानपुर देहात समाचार.
कार्यालय.

By

Published : Jun 12, 2020, 3:49 PM IST

कानपुर देहात:फर्जी शिक्षकअनामिका के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. अलीगढ़ में फर्जी शिक्षक कानपुर देहात की बबली निकली. इस बात की पुष्टि फर्जी शिक्षिका के पति हरिओम के गांव वालों ने की.

अलीगढ़ में बिजौली के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अनामिका शुक्ला बनकर पढ़ाने वाली फर्जी शिक्षक कानपुर देहात की बबली है. विद्यालय में वेतन के लिए उसका अनामिका नाम से जो बैंक खाता था. वह सेंट्रल बैंक रसूलाबाद में है. इसी के आधार पर अलीगढ़ पुलिस मामले की जांच के लिए कानपुर देहात पहुंची.

पुलिस सबसे पहले बैंक शाखा पहुंची. बैंक में लगाए गए आधार कार्ड से उसका पता चंदनपुरवा गांव मिला. आधार में नाम अनामिका शुक्ला पत्नी हरिओम यादव दर्शाया गया है. पुलिस चंदनपुरवा में हरिओम के घर गई तो वहां ताला लगा मिला. पुलिस ने ग्रामीणों को फोटो दिखाई गई और पूछताछ की गई. गांव वालों ने बताया कि ये अनामिका नहीं बबली है. ये कुछ दिन पहले तक पति-पत्नी घर पर ही थे.

फोटो से खुला अनामिका का राज

अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर के उपनिरीक्षक शहबीर सिंह ने बताया कि बबली कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अलीगढ़ में तैनात थी. हसनपुर मोटो मैनपुरी निवासी शिक्षिका अनामिका के खिलाफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने कहा कि अनामिका शुक्ला के आधार कार्ड में चंदनपुरवा गांव कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी हरिओम की पत्नी दर्शाया गया था. फर्जी शिक्षिका ने सेंट्रल बैंक रसूलाबाद शाखा में खाता खुलवाया था.

इसी खाते में अक्टूबर 2019 से लेकर फरवरी 2020 तक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अलीगढ़ का दो लाख रुपये वेतन जमा हुआ था. एटीएम के माध्यम से कई चरणों में इस खाते से जमा धनराशि निकाल ली गई. इसके बाद 14 मई 2020 को शिक्षिका ने विद्यालय से इस्तीफा दे दिया गया था. शक होने के बाद फर्जी शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. कानपुर देहात में बैंक खाते की पुष्टि होने पर गांव पहुंची पुलिस ने अनामिका शुक्ला और हरिओम के बारे में जानकारी की. गांव वालों ने फोटो देखकर अनामिका की पहचान बबली के रूप में की.

कानपुर देहात के रसूलाबाद सेंट्रल बैंक शाखा प्रबंधक आरएन कोहली ने कहा कि खाते से करीब दो लाख रुपये की निकासी एटीएम के माध्यम से की गई है. खाता खोलते समय आधार कार्ड से फोटो मैच कराई गई है. अंगूठे का निशाना भी मिलाया गया था, जो सही निकला था. कानपुर देहात के शिक्षा विभाग और पुलिस ने इस मामले की जांच और तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details