कानपुर देहात: लॉकडाउन तोड़ने वाले 500 लोगों का चालान, 24 पर FIR - लॉकडाउन तोड़ने वाले 500 लोगों का कटा चालान
देश में कोरोना महामारी से निजात पाने की लड़ाई युद्ध स्तर पर जारी है. राज्यों की पुलिस और प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान घर से बेवजह बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस ने लॉकडाउन को तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई की. 500 लोगों के चालान काटे गए और 24 पर एफआईआर दर्ज की गई.
कानपुर देहात : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद से प्रदेश के सभी जनपदों में कोरोना महामारी से लड़ने की कवायद युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है. लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतर आया है. आज कानपुर देहात का भी नजारा कुछ इसी तरह रहा. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स सड़कों पर पेट्रोलिंग करते नजर आए. इस दौरान लॉकडाउन तोड़ने वाले 500 लोगों के चालान काटे गए. साथ ही 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया.