कानपुर देहातः विकास भवन के सभागार कक्ष में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी इस बात का विशेष ध्यान रखें, कि वे अपने-अपने कार्यालय में समय पर उपस्थित रहें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. इस दौरान बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को लेकर भी मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए वेतन रोकने के साथ-साथ स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
बैठक में सीडीओ ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रवि की फसलों को खरीदने पर जोर दिए जाएं. किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से अच्छादित किया जाए. यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि मुक्त खाद्यान्न योजना अगले 3 महीनों के लिए बढ़ायी गई है. इसीलिए विशेष ध्यान रखा जाए कि लाभार्थियों को लाभ आराम से मिलता रहे. इसके साथ काम करने की संस्कृति में सकारात्मक बदलाव लाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. अगले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में एक मिलियन डॉलर की इकोनामिक पैदा की जाने पर विशेष ध्यान दिया जाए. गांव में ग्राम चौपाल की स्थापना की जाए जिससे, लोकल स्तर की समस्याएं हल हो सकें.