कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी ने शनिवार को बैंकों में जाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को योजना का लाभ दिलवाया. इस दौरान उन्होंने बैंकों का निरीक्षण भी किया. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद से 31 हजार केसीसी के एप्लीकेशन प्रेषित किये गये हैं.
जानकारी देते सीडीओ जोगिन्दर सिंह. सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए रियायती संस्थागत तक पहुंच सुनिश्चित कराने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत सभी किसानों को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत लाभ दिलवाया जा रहा है.
इसी क्रम में कानपुर देहात के मुख्य विकास अधिकारी ने शनिवार को बैंकों में जाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को योजना का लाभ दिलवाया. उन्होंने इस दौरान बैंकों का जायजा भी लिया कि कहीं किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत और परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है.
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया और ये अभियान उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार के आदेशानुसार चल रहा है. उन्होंने बताया कि बैंकों में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है कि किसानों किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि जनपद में 31 हजार किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा, क्योंकि अभी तक इस योजना के तहत इतने किसानों ने अप्लाई किया है.
ये भी पढ़ें-कानपुर देहात: अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को सीडीओ ने किया सम्मानित