उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात - कानपुर देहात खबर

यूपी के जनपद कानपुर देहात चोरी की एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. दरअसल बीती रात एक चोर सिकंदरा थाना क्षेत्र इलाके में एक आटा चक्की में गेट फांदकर घुस गया और वहां रखा गुल्लक लेकर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात

By

Published : Oct 16, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 10:56 PM IST

कानपुर देहात:जिले में इन दिनों चोरी की वारदातें खूब बढ़ गई हैं. आए दिन कहीं न कहीं चोरी के मामले सामने आते ही रहते हैं. ताजामामला जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है. यहां बीती रात एक चोर गेट फांदकर आटा चक्की में घुस गया और चक्की में रखी गुल्लक लेकर तलता बना. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस छानबीन कर रही है. बता दें कि अभी तक सिकंदरा कस्बे में आठ चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन किसी घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात.
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है. कस्बे में बिरहाना चौराहे से लेकर पटेल चौक के बीच चोर लगातार चोरूी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बीती रात यहां पर एक चोर गेट फांदकर उदय कटियार की आटा चक्की में घुस गया. वह यहां से गुल्लक चुराकर फरार हो गया. सुबह चक्की खोलने पर उदय कटियार को घटना की जानकारी हुई. यह घटना बगल के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस चोर की पहचान का प्रयास कर रही है. बता दें कि एक माह के अंदर बिरहाना चौराहे पर बने दो मकानों समेत सात और चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. बीते दिनों सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिरहाना चौराहे पर गुमटी में और लखना के पहाड़पुरा निवासी बीज भंडार संचालक रमन कुशवाहा के बिरहाना चौराहे के पास बने घर में चोरी हो गई थी. इस घटना में चोर जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए थे. एक सप्ताह पूर्व सिकंदरा कस्बे में संदलपुर मार्ग पर रोशनी टेंट हाउस में चोरी की घटना हुई थी.

सीओ सिकंदरा राजाराम चौधरी ने बताया कि थाना पुलिस को गश्त तेज करने और घटनाओं पर रोक के लिए चोरों की धरपकड़ का निर्देश दिया गया है. बहुत जल्द सभी चोरियों की घटनाओं को खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 16, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details