उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधान प्रत्याशी के पति और तीन नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

यूपी के जनपद कानपुर देहात में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब बांटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने प्रधान पद की उम्मीदवार के पति और तीन नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

शराब बांटने का मामला.
शराब बांटने का मामला.

By

Published : Apr 16, 2021, 9:41 PM IST

कानपुर देहातःमामला जिले के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के भगवंतपुर कंहीनजरी गांव का है. जहां पर गांव के मतदाताओं को शराब बांटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने प्रधान पद की दावेदार के पति और तीन नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि किस तरह से प्रत्याशी पति गांव के ग्रामीणों को देशी शराब बांट रहे हैं.

इस पूरे मामले में सीओ परसुराम सिंह ने बताया कि भगवंतपुर कंहीनजरी ग्रामसभा में प्रधान पद के प्रत्याशी के पति विमल कुमार उनके साथी उदय वर्मा और प्रेमचंद सहित 25 अज्ञात मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का वितरण कर रहे है. वीडियो कई दिनों से वायरल हो रहा है. साथ ही गांव में बिना अनुमति के रैली आदि निकाली जा रही है.

इसे भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनावों को विधानसभा-2022 का सेमीफाइनल मान रही भाजपा

मामले में तहरीर के आधार पर प्रधान प्रत्याशी के पति तीन नामजद सहित 25 अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इसमें से प्रत्याशी पति विमल कुमार सहित तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details