कानपुर देहात:जिले में एक बार फिर खाकी दागदार हुई है. यहां पर रिश्वत लेकर गाड़ी छोड़ने का मामला सामने आया है. इस बार न तो होमगार्ड, न ही सिपाही रिश्वत लेते फंसे हैं, बल्कि इस बार तो थाने के थानेदार पर ही रिश्वत लेने का आरोप है. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में उन्हीं के थाने में मुकदमा पंजीकृत कराने का आदेश दिया है.
रिश्वतखोरी में फंसे थानेदार पर उन्हीं के थाने में दर्ज हुआ मुकदमा - थाना डेरापुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में थाना डेरापुर में तैनात एसएचओ पर रिश्वत लेने का आरोप है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने उन्हीं के थाने में मुकदमा पंजीकृत कराने का आदेश दिया है.
मामला जिले के थाना डेरापुर का है, जहां पर थाने में तैनात एसएचओ नीरज यादव द्वारा कुछ रुपये लेकर ट्रैक्टर छोड़ने का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक ने जांच करने के बाद इसकी पुष्टि की है कि थाने में थानेदार द्वारा रिश्वत ली गई है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ने को लेकर डेरापुर एचएचओ द्वारा रिश्वत ली गई है. इसको लेकर उनके ऊपर कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया. उन्होंने कहा कि अगर जिले में और भी पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं, तो इसी तरह कार्रवाई की जाएगी.