उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सात महीने बाद हत्या का मुकदमा, पत्नी और ससुर पर FIR - कानपुर देहात में हत्या

कानपुर देहात में 7 महीने बाद युवक के हत्या के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मृतक की पत्नी, ससुर और ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

kanpur dehat
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Jan 24, 2021, 9:26 PM IST

कानपुर देहातः सात महीने बाद पत्नी ससुर समेत तीन लोगों पर हत्या की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की है. कानपुर देहात में सात महीने पहले अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास बेहोश पड़े मिले बृजेश उर्फ बब्लू की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मामले में कोर्ट के आदेश पर कानपुर देहात पुलिस ने मृतक की पत्नी, ससुर और तत्कालीन ग्राम प्रधान पर जहर खिलाकर हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज की है.

क्या है पूरा मामला
कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राजेश संखवार ने रिपोर्ट लिखाई है कि उनके भाई बृजेश कुमार की गांव के ग्राम प्रधान से लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी. उसकी भाभी शिवानी और ससुर बरौर निवासी शिवदयाल को ग्राम प्रधान गुलाब सिंह ने ललाल देकर अपनी तरफ मिला लिया था. आरोप है कि पिछले साल 28 जून की शाम भाभी और उसके पिता ने मिलकर बृजेश को जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद शव को पेट्रोल पंप के पास स्थित मंदिर के सामने फेंक कर चले गए.

पोस्टमॉर्टम में जहर का हुआ था खुलासा
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बिसरा सुरक्षित रखा था. क्योंकि स्पष्ट रूप से मौत की वजह पोस्टमार्टम में साफ नही हो सकी थी. तहरीर देने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी.

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. अकबरपुर कोतवाली पुलिस विवेचना कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details