कानपुर देहातः सात महीने बाद पत्नी ससुर समेत तीन लोगों पर हत्या की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की है. कानपुर देहात में सात महीने पहले अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास बेहोश पड़े मिले बृजेश उर्फ बब्लू की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मामले में कोर्ट के आदेश पर कानपुर देहात पुलिस ने मृतक की पत्नी, ससुर और तत्कालीन ग्राम प्रधान पर जहर खिलाकर हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज की है.
क्या है पूरा मामला
कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राजेश संखवार ने रिपोर्ट लिखाई है कि उनके भाई बृजेश कुमार की गांव के ग्राम प्रधान से लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी. उसकी भाभी शिवानी और ससुर बरौर निवासी शिवदयाल को ग्राम प्रधान गुलाब सिंह ने ललाल देकर अपनी तरफ मिला लिया था. आरोप है कि पिछले साल 28 जून की शाम भाभी और उसके पिता ने मिलकर बृजेश को जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद शव को पेट्रोल पंप के पास स्थित मंदिर के सामने फेंक कर चले गए.