कानपुर देहात:जिले में दबंगों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र का है, जहां छात्रा से गांव के ही दबंगों ने छेड़छाड़ की. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा को जमकर पीटा. हमले में मासूम छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई है. घायल अवस्था में ग्रामीणों ने पीड़ित छात्रा को उसके घर पर छोड़ा. घर पहुंचते ही पीड़ित छात्रा ने परिजनों को दबंगों की करतूत बताई, जिसके बाद पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानें क्या पूरा मामला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां पर फसल की रखवाली करने गई छात्रा के साथ गांव के दबंगों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा की जमकर पिटाई कर घायल कर दिया. इस मामले में पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.