उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांव के दबंगों ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, 5 पर FIR - रसूलाबाद छेड़छाड़ मामला

यूपी के कानपुर देहात में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवकों ने की छेड़छाड़.
युवकों ने की छेड़छाड़.

By

Published : Jun 10, 2021, 6:24 AM IST

कानपुर देहात:जिले में दबंगों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र का है, जहां छात्रा से गांव के ही दबंगों ने छेड़छाड़ की. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा को जमकर पीटा. हमले में मासूम छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई है. घायल अवस्था में ग्रामीणों ने पीड़ित छात्रा को उसके घर पर छोड़ा. घर पहुंचते ही पीड़ित छात्रा ने परिजनों को दबंगों की करतूत बताई, जिसके बाद पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानें क्या पूरा मामला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां पर फसल की रखवाली करने गई छात्रा के साथ गांव के दबंगों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा की जमकर पिटाई कर घायल कर दिया. इस मामले में पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

बेटी को लेकर कोतवाली पहुंची मां ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी मूंगफली की फसल की रखवाली करने के लिए गई थी. आरोप है कि गांव के दबंग जितेंद्र, सुधीर, शैलेन्द्र व सचिन आसाराम खेत पर पहुंचे और छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर मारपीट की. बेटी को बुरी तरह से घायल कर दिया. इसके बाद मामले को दबाने के लिए पूर्व प्रधान से लेकर अन्य लोग दबाव बनाने लगे.

इसे भी पढ़ें:-आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल एवं टाॅयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं: मुख्य सचिव

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
रसूलाबाद कोतवाली के कोतवाल प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जनपद के संयुक्त महिला बाल चिकित्सालय में भेजा गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details