उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचे दो युवक - कानपुर देहात में हादसा

यूपी के कानपुर देहात में नेशनल हाइवे-2 पर एक कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. कार सवार दो युवकों ने गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.

fire in car
कानपुर देहात में कार में लगी आग

By

Published : Jun 15, 2020, 4:49 AM IST

कानपुर देहात: जिले के एनएच-2 पर एक कार में आग लग गई. कार सवार दो लोगों ने समय रहते कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार चंद मिनटों में जलकर राख हो गई.

पूरा मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा जोड़ स्थित नेशनल हाइवे-2 का है. कार सवार दो युवक ओरैया से कानपुर नगर जा रहे थे. जब उनकी कार बारा जोड़ चौराहे पहुंची तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई. कार सवार दोनों युवकों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेज होती गईं. आनन-फानन में कार सवारों ने गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई.

नेशनल हाइवे-2 पर हुआ हादसा.

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार आग का गोला बन गई. युवकों ने यूपी 112 पर कॉल करके घटना की सूचना दी. पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. कार सवार ने बताया कि अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ. उसके बाद किसी तरह हम गाड़ी से निकल पाए. हम दोनों तो बच गए, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

ये भी पढ़ें:कानपुर देहात: 'जिंदा' होकर लौटा 'मुर्दा' शख्स, परिवार ने किया था अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details