कानपुर देहात: जिले के एनएच-2 पर एक कार में आग लग गई. कार सवार दो लोगों ने समय रहते कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार चंद मिनटों में जलकर राख हो गई.
पूरा मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा जोड़ स्थित नेशनल हाइवे-2 का है. कार सवार दो युवक ओरैया से कानपुर नगर जा रहे थे. जब उनकी कार बारा जोड़ चौराहे पहुंची तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई. कार सवार दोनों युवकों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेज होती गईं. आनन-फानन में कार सवारों ने गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई.