उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का दावा, पूर्ण बहुमत से निकाय चुनाव जीतेगी बीजेपी - बीजेपी प्रत्याशी जोतिषना कटियार

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कानपुर देहात में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वो सपा, बसपा कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के सरकार में थाने लुटते रहे अपराध होता था. वहीं, जनता से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की भी अपील की.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : May 5, 2023, 8:02 PM IST

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

कानपुर देहातःउत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को कानपुर देहात पहुंचे. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी साधना दिवाकर ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया. स्वतंत्रदेव सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने की जनता से अपील की. नगर पंचायत सिकंदरा में भाजपा प्रत्याशी सीमा देवी के पक्ष में चुनावी जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में आ रही है. वही, इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा बसपा के सरकार में थाने लूटते रहे अपराध होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है.

बता दें कि कानपुर देहात 3 नगर पंचायतों में उत्तर प्रदेश सरकार में जल एवं संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जनसभा की. सबसे पहले नंबर पर नगर पंचायत सिकंदरा से भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशी सीमा पाल के समर्थन में जनसभा की. जनसभा का आयोजन सिकंदरा कस्बा स्थित पक्के तालाब पर किया गया. मंच से उन्होंने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में कानून के नाम पर जंगल राज था. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी तो सबसे पहले मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधारी और जंगलराज खत्म किया. भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर जीरो टोलेंस के तहत उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने काम किया.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की सरकार घर-घर पानी पहुंचाने लिए हर घर में टोटी लगवा दी है. अब आपको देखना यह है कि कहीं नगर नगर पंचायत की सीट पर अन्य कोई विरोधी दल बैठकर इन टोंटियों को तो चुराने का काम नहीं करेगा. प्रेस वार्ता में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करें. भारतीय जनता पार्टी कमल को खिलाएगी, ताकि प्रदेश के साथ-साथ कस्बों में भी कानून का राज रहे. भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को पनपने का मौका भी ना मिल सके, ताकि लोग सुकून की जिंदगी जी सकें. वही उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही एक जाति समुदाय को बढ़ावा दिया है. कांग्रेस हिंदूवादी सरकार नहीं है, इसीलिए वह बजरंग दल और भगवान बजरंगबली के नाम लेने पर प्रतिबंध लगाने जैसी बात कह रही है.

पढ़ेंः बुलंदशहर में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-चेहरा नहीं जरूरत देखकर योजनाओं का लाभ देती है सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details