उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2022 विस चुनावों में AAP का सूर्य होगा उदय: राजेंद्र पाल गौतम - 2022 विधानसभा चुनाव

यूपी के कानपुर देहात में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है.

राजेंद्र पाल गौतम
राजेंद्र पाल गौतम

By

Published : Jan 10, 2021, 8:27 PM IST

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायती चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम रविवार को कानपुर देहात पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बातचीत की और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति बनाई.

कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अभियान चलाकर लोगों को सदस्य बनाएं.

2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में आप
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान राजेंद्र पाल गौतम ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप आगामी चुनावों में भाजपा का सूर्य अस्त और आप का होगा उदय. उन्होंने कहा कि आप पंचायती चुनाव के साथ-साथ 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी भी कर रही है.

कार्यकर्ताओं ग्रामीण स्तर से जोड़ें लोग
कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अभियान चलाकर लोगों को सदस्य बनाएं. इसके अलावा पार्टी से आम ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ें. ताकि पार्टी मजबूत हो सके. राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि प्रदेश में होने वाले पंचायती चुनाव को लेकर हमारी पार्टी गांव स्तर से लोगों को मजबूती के साथ जोड़ रही है. सूबे की जनता सिर्फ आम आदमी पार्टी (आप) को ही चाहती है.

यूपी में जंगलराजः गौतम
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम योगी ने पूरे प्रदेश में जंगलराज फैला रखा है. उनको सरकार चलानी नहीं आती. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि योग सरकार शिक्षा व्यवस्था, दलितों के उत्पीड़न में फेल होती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप की सरकार आने पर यूपी में दिल्ली मॉडल की तरह काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details