उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में दबंगों ने युवक को सरेराह पीटा - युवक की पिटाई

यूपी के कानपुर देहात में एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ दबंग युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं.

दबंगो ने युवक को सरेराह पीटा
दबंगो ने युवक को सरेराह पीटा

By

Published : Aug 23, 2020, 3:52 AM IST

कानपुर देहात: जिले में दबंगों की दबंगई का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक बीमार मां को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहा था. रास्ते में खड़ी कार में बाइक से खरोंच लग गई. इसी बात को लेकर दबंगों ने मिलकर युवक की सरेआम पिटाई कर दी.

दबंगो ने युवक को सरेराह पीटा
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के थाना सिकंदरा कस्बा के तहसील परिसर के मुख्य द्वार का है. यहां पर दबंगों की दबंगई का वीडियो सामने आया है. दंबगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. वहीं पीड़ित युवक मारपीट नहीं करने के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन दबंगों ने उसकी एक नहीं सुनी. वहीं इस पूरे मामले में कानपुर देहात पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने से कतरा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई प्राथना पत्र पीड़ित द्वारा आता है तो जरूर उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अभी तक किसी की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details