कानपुर देहातः मामला जनपद के रूरा थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर का है. जहां पर रविन्द्र प्रताप सिंह ने एसपी केशव कुमार चौधरी को बताया कि पुरानी कार खरीदने और बेचने का धंधा करने वाले काशीपुर के चांद कुरैशी से उसने संपर्क किया था. उसने एक सप्ताह में स्कार्पियो कार देने को कहा था. फिर उसने अपनी कार दे दी. कई माह बीतने के बाद भी कार न बेची और न वापस की. पता करने पर जानकारी हुई कि उसने बिना ट्रांसफर कराए ही कार बेच दी है. इस पूरे मामले में चांद कुरैशी के साथ शेरू कटियार के भी शामिल होने की जानकारी मिली है.
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित ने रूरा थाने में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इससे खफा शेरू के साथी चौबेपुर निवासी अनिल सिंह ने सात मार्च को फोन करके मुकदमा वापस लेने के लिए कहा है. मोबाइल पर गाली-गलौज की और मुकदमा वापस न लेने पर पुलिस के सामने गोली मारने की धमकी दी है.