कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात में इन दिनों दबंगों के हौसले सर चढ़कर बोल रहे हैं. हालात ऐसे है कि अब दबंग भूमाफिया सरहद पर तैनात इंडियन आर्मी के जवानों के मकानों को भी दिनदहाड़े ध्वस्त कर दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जनपद कानपुर देहात से. जहां पर एक फौजी के घर के पीछे का कमरा व घर का शटर तोड़कर दबंगो ने लाखों की लूटपाट की घटना को असलहे की दम पर दिनदहाड़े अंजाम दिया. फिर उसके बाद मकान के पीछे का हिस्सा जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है.
दबंगों ने गिराया आर्मी अफसर का घर, कार्रवाई के आदेश
कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर 7 में रहने वाले एक फौजी के घर के पीछे का कमरा व घर का शटर तोड़कर दबंगो ने लाखों की लूटपाट की. मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में पहुंचा है. उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को आदेश दे दिया गया है.
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर 7 का है. जहां पर आर्मी डियूटी के दौरान डोकलाम चाइना बॉर्डर पर तैनात सूबेदार के पद अजय कुमार का मकान दबंगो द्वारा असलहों की दम पर जेसीबी मशीन से उसके घर के पीछे के हिस्से व कमरे को ध्वस्त कर दिया गया है. आरोप है कि आरोपियों द्वारा घर में लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया गया है. जैसे ही इस घटना की जानकारी फौजी को लगी तो वो तत्काल छुट्टी लेकर जनपद कानपुर देहात आ गया व फिर न्याय के लिए जिले के अधिकारियों के चक्कर काटने के लिए मजबूर है.
इस मामले में पीड़ित फौजी ने बताया कि वो इंडियन आर्मी में सूबेदार के पद पर तैनात है. उसने अपने मकान को किराए पर उठा रखा है. लेकिन जब उसको ये सूचना मिली कि कुछ दबंगो ने उसके मकान को जेसीबी से गिराया है और घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. तो छुट्टी लेकर परिवार सहित जनपद कानपुर देहात आ गए और पुलिस से न्याय की गुहार लगाने लगाई. वहीं कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस को आदेश दे दिया गया है. पूरे मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी.