उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने मां-बेटी को बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज - पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी

कानपुर देहात में दबंगों ने दिनदहाड़े मां और बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित मां बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र की है.

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी

By

Published : Feb 3, 2021, 8:18 PM IST

कानपुर देहात : जिले में बुधवार को गाली-गलौज का विरोध करने पर दिनदहाड़े दबंगों ने मां और बेटी की बेहरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित मां-बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र की है.

अस्पताल में कराया गया भर्ती

पीड़ित महिला के बेटे सुमित ओमर ने बताया कि भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बा स्थित कृष्णानगर मंडी पर वह एक समोसे की दुकान में बैठा था. उसी दौरान समोसा बेचने वाले अशर्फी लाल, पिंकू, अखिलेश और कल्लू उससे गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर चारों ने मां और बहन के साथ मारपीट कर दी. घटना में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details