कानपुर देहात:यूपी के कानपुर देहात में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने नई पहल शुरू की है. बीएसए की नई पहल का असर अब दिखना शुरू हो गया है. स्कूल चलो अभियान के पम्पलेट छपवाकर गांव गांव जाकर लोगों को दे रही हैं और अभिभावकों से संपर्क करके परिषदीय विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भेजने की अपील कर रही हैं.
क्या है पूरा मामला-
- बीएसए संगीता सिंह को जिले में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता और बच्चों की संख्या में कमी की काफी समय शिकायतें मिल रही थीं.
- शिकायतों को लेकर चिंतित बीएसए ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये निरीक्षण करने शुरू कर दिए हैं.
- बीएसए ने बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिये "स्कूल चलो अभियान" के पम्पलेट छपवाये हैं.
- बीएसए खुद गांव-गांव जाकर लोगों को पम्पलेट दे रही हैं.
- इस परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्ता के बारे में समझा रही हैं.
- लोगों से भी अपील कर रही है कि अपने बच्चों को परिषदीय स्कूलों में भेजें.
- अच्छे टीचरों से शिक्षा प्राप्त करे साथ ही सभी नि:शुल्क सुविधा का लाभ लें.