उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: बहन की शादी की चल रही थी तैयारी, एक दिन पहले भाई की मौत से पसरा मातम - कानपुर देहात ताजा खबर

यूपी के कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव नबीपुर के पास के चौराहे पर खून से लतपथ मिला. युवक की बहन की गुरुवार को शादी थी. जहां पर एक और शादी के घर में खुशियों की शहनाई बजनी थी, वहीं मातम पसर गया.

etv bharat
बहन की शादी के एक दिन पहले भाई की मौत से पसरा मातम.

By

Published : Feb 27, 2020, 2:41 AM IST

कानपुर देहात:जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र क्यूतखेड़ा गांव में रहने वाला एक युवक अपने गांव से बारात में गया हुआ था. बारात में युवक की गांव के ही दबंगों से जमकर मारपीट हो गई. इसके बाद युवक का शव नबीपुर के पास के चौराहे पर खून से लतपथ मिला. बता दें कि युवक की बहन की गुरुवार को शादी थी.

बहन की शादी के एक दिन पहले भाई की मौत से पसरा मातम.
  • मामला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र क्यूतखेड़ा गांव का है.
  • जहां पर युवक सतीश यादव अपने गांव से बारात में गया हुआ था.
  • बारात में गांव के दो दबंग युवक भी गए हुए थे, जिससे उसकी दुश्मनी चल रही थी.
  • सतीश यादव की दबंग युवकों से बारात में जमकर मारपीट हो गई.
  • इसके बाद परिजनों को सूचना मिली कि उनके बेटे का शव नबीपुर के पास पड़ा हुआ है.

बता दें मृतक के बहन की गुरुवार को बारात आनी थी. जहां पर एक ओर शादी के घर में खुशियों की शहनाई बजनी थी वहीं मातम पसर गया. युवक की मौत के बाद पूरे गांव को गमजदा कर दिया.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: 2 महीने से शरीर में फंसी है गोली, सीएए हिंसा के दौरान लगी थी गोली

मृतक के परिजनों ने बताया कि घर से बारात के लिए ले गए थे उसके बाद उसे वहां जान से मार दिया और गांव के दबंग युवक उससे चिढ़ाया करते थे. जिनके ऊपर हत्या का आरोप है. वहीं पर इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details