कानपुर देहात:जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र क्यूतखेड़ा गांव में रहने वाला एक युवक अपने गांव से बारात में गया हुआ था. बारात में युवक की गांव के ही दबंगों से जमकर मारपीट हो गई. इसके बाद युवक का शव नबीपुर के पास के चौराहे पर खून से लतपथ मिला. बता दें कि युवक की बहन की गुरुवार को शादी थी.
- मामला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र क्यूतखेड़ा गांव का है.
- जहां पर युवक सतीश यादव अपने गांव से बारात में गया हुआ था.
- बारात में गांव के दो दबंग युवक भी गए हुए थे, जिससे उसकी दुश्मनी चल रही थी.
- सतीश यादव की दबंग युवकों से बारात में जमकर मारपीट हो गई.
- इसके बाद परिजनों को सूचना मिली कि उनके बेटे का शव नबीपुर के पास पड़ा हुआ है.
बता दें मृतक के बहन की गुरुवार को बारात आनी थी. जहां पर एक ओर शादी के घर में खुशियों की शहनाई बजनी थी वहीं मातम पसर गया. युवक की मौत के बाद पूरे गांव को गमजदा कर दिया.