कानपुर देहातःजिले मेंउस वक्त एक परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब एक दुल्हन की सड़क हादसे में जान चली गई. जिस घर में एक सप्ताह पहले खुशियों का माहौल था, उस घर में मातम पसर गया. दुल्हन के हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं छूटा था कि अकबरपुर के नेशनल हाईवे एक तेज रफ्तार वाहन ने दुनिया ही छुड़ा दी. दरअसल युवती की शादी 5 जून को ही हुई थी. अकबरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नवविवाहिता की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जिले के रहनियापुर गांव निवासी प्रीति की शादी 5 जून को डेरापुर थाना क्षेत्र के जीरेपुर गांव के रहने वाले अतुल के साथ हुई थी. मृतका के भाई देवेंद्र ने बताया कि बहन प्रीती किसी काम से अकबरपुर गई थी. वहां कार एजेंसी के पास नेशनल हाईवे पार करते समय वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्रीति की मौत की खबर मिलते ही ससुराल और मायके में कोहराम सा मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.