उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में डूबने से किशोर की मौत, परिवार में कोहराम

यूपी के पीलीभीत में एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

तालाब में डूबने से मौत.
तालाब में डूबने से मौत.

By

Published : Aug 1, 2021, 7:30 PM IST

पीलीभीत:जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक बालक अपने खेत पर गया था. वापस आते समय रास्ते में पानी भरा होने के कारण वह तालाब के किनारे से निकल रहा था, तभी गीली मिट्टी होने के कारण उसका पैर अचानक फिसल गया और वह तालाब में गिर गया. तालाब गहरा होने के कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया.

जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अखौला निवासी संगम बाजपेयी का पुत्र राज बाजपेयी जो कक्षा 9 का एसआरएम इंटर कॉलेज का छात्र है. वह रविवार सुबह अपने परिजनों से कहकर खेत पर गया था. कुछ देर बाद वह खेत से अपने घर वापस आने लगा. रास्ते में कीचड़ होने के कारण वह तालाब के किनारे से गुजरने लगा. इसी समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में गिर गया. तालाब के आस-पास लोगों के न होने के कारण उसे समय से बाहर नहीं निकाला जा सका और उसकी पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक राज जब अपने घर काभी देर तक खेत से नहीं पहुंचा, तो उसके परिवार के लोग उसे ढूंढते हुए खेत की ओर रवाना हुए. इसी समय उन्होंने तालाब में अपने बच्चे का शव तैरता देखा.

इसको देखते ही घर वालों में मातम छा गया. तत्काल उसे तालाब से बाहर निकालकर गांव में ही एक चिकिसत्क के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र की मृत्यु से जहां परिवार में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं गांव में उसकी मृत्यु से सन्नाटा छा गया है. कोतवाल कमल सिह ने बताया है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.
इसे भी पढ़ें-घर में घुसकर दबंगों ने बरपाया कहर, तमाशबीन बने रहने पर दरोगा और सिपाही पर हुई कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details