कानपुर देहात : थाना रसूलाबाद क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद में मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इसमें एक दरोगा और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस कर्मियों पर हुए जानलेवा हमले की सूचना पर कई थानों का फ़ोर्स और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. घायल पुलिस वालों में दरोगा गजेंद्र पाल और सिपाही समर सिंह बताए जा रहे है. आनन-फानन उन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जिसके बाद उन्हें कानपुर के रिजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रसूलाबाद में दबंगों के हमले में घायल दोनों पुलिसकर्मी रिजेंसी में भर्ती यह भी पढ़ें :फायरिंग करने वाले थे खास लोग, इसलिए नहीं हो रही थी कार्रवाई
क्या है मामला
भीखदेव कहिंजरी निवासिनी शाहबानो ने पति अमजद व ससुर रफीक पर मारपीट कर घर से निकलने की शिकायत महिला आयोग सदस्य पूनम कपूर से की थी. शिकायत की जांच करने गए दरोगा गजेन्द्र पाल सिंह व सिपाही समर सिंह पर हमला कर दिया गया.
होगी कठोर कार्रवाई
कानपुर रेंज के डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि एक्सपर्ट्स की देखरेख में घायलों का उच्च स्तरीय इलाज कराया जा रहा. चिकित्सक उनकी स्थिति खतरे से बाहर बता रहे हैं. बहरहाल, कानपुर देहात के घटनास्थल पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. खाकी के हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.