उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, 1 की मौत 4 घायल - बॉयलर फटने से 1 की मौत

कानपुर देहात में एक प्राइवेट कंपनी में अचानक से फैक्ट्री का बॉयलर फट गया. हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसा.
हादसा.

By

Published : May 29, 2022, 6:40 AM IST

कानपुर देहात:यूपी के कानपुर देहात जिले में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब एक प्राइवेट कंपनी में अचानक से फैक्ट्री का बॉयलर फट गया, जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादसा कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रनियां स्थित फ्रांटियर स्प्रिंग कंपनी में हुआ. बताया जा रहा है कि कंपनी में अचानक जोरदार धमाका हुआ. उसके बाद स्प्रिंग बनाने वाली फैक्ट्री का बॉयलर फट गया. मजदूरों का आरोप है कि फैक्ट्री में लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है. मजदूरों को बिना सेफ्टी यूनिफॉर्म के काम कराया जा रहा था. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं-अंडों के गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details