कानपुर देहात: डेरापुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है. युवक महेश के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कानपुर देहात: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या का आरोप - कानपुर देहात में अपराध
यूपी के कानपुर देहात में एक युवक का शव पेड़ से लटकता पाया गया है. युवक के परिजनों ने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
ससुराल में रह रहा था युवक
मामला जनपद के डेरापुर थाना क्षेत्र के लडुवापुर गांव का है. दरअसल, कानपुर देहात के ही बरौर थाना क्षेत्र स्थित कुटरा गांव निवासी युवक महेश शादी के कुछ दिनों बाद ही अपनी ससुराल डेरापुर थाना क्षेत्र के लडुवापुर गांव में रहने लगा था. गुरुवार को युवक महेश का शव गांव के बाहर पेड़ में लटकता हुआ मिला है, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने मृतक की पत्नी सहित उसके ससुराल के लोगोंं पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल हत्या या आत्महत्या को लेकर हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. परिजनों की तहरीर पर ससुराल के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.