उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: भाकियू कार्यकर्ता को जिंदा जलाने की कोशिश - कानपुर देहात समाचार

कानपुर देहात के भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष को दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी है. वहीं दबंगों ने किसान यूनियन के कार्यकर्ता को पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने की कोशिश की है. आग से झुलसे कार्यकर्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bharatiya Kisan Union
किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौपा है

By

Published : May 19, 2020, 5:08 PM IST

कानपुर: जिले में किसान यूनियन के कार्यकर्ता को दबंगों ने पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने की कोशिश की. कार्यकर्ता की हालात बेहद नाजुक है. कानपुर देहात के किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष को भी दबंगों ने उनके घर पर जाकर जान से मारने की धमकी दी है. किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसपी और डीएम से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है.

अमेठी में हुए किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष की हत्या को लेकर कानपुर देहात के किसान नेता डरे हुए हैं. कानपुर देहात के किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष को दबंगो ने उनके घर पर जाकर जान से मारने की धमकी दी है. वहीं दबंगो ने एक किसान यूनियन के कार्यकर्ता को पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने की कोशिश की है. जिसको लेकर सरकार और कानपुर देहात पुलिस के रवैये को लेकर किसानों में रोष बना हुआ है.

सात दिन का अल्टीमेटम

भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष विपिन तिवारी ने कहा कि अमेठी में जिलाध्यक्ष की हत्या कर दी गई. तो वहीं हमारे एक कार्यकर्ता को दबंगों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की है. उनको भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिसको लेकर कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक से आज तीसरी बार मुलाकात की गयी है. पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष का कहना है कि अगर सात दिन के अंदर अपराधियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो सभी थानों में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details