उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज कानपुर देहात के दौरे पर रहेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, किसानों से करेंगे संवाद - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज कानपुर देहात में किसानों से सीधा संवाद करेंगे और उन्हें नए कृषि कानूनों और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों के बारे में बताएंगे.

कानपुर देहात में बीजेपी का किसान सम्मेलन
कानपुर देहात में बीजेपी का किसान सम्मेलन

By

Published : Feb 9, 2021, 8:05 AM IST

कानपुर देहात: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज कानपुर देहात के दौरे पर रहेंगे, जहां वो किसानों से सीधा संवाद करेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर बीजेपी के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज जिले के अकबरपुर इंटर कॉलेज के मैदान में किसानों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में जिले की चारो विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक और अकबरपुर लोकसभा सीट के बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले भी मौजूद रहेंगे.


कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बे में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह किसानों ने संवाद करेंगे. बीजेपी के इस किसान सम्मेलन को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने सोमवार को कस्बे के सरला महाविद्यालय में बैठक की. इसके बाद सम्मेलन स्थल अकबरपुर इंटर कॉलेज में पंडाल आदि लगाने की व्यवस्था का भी जायजा लिया. बीजेपी जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किसानों को संबोधित करेंगे और कृषि कानूनों के मुद्दे पर उनसे संवाद करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां सत्ता में आने के लिए देश की एकता एवं अखंडता को तोड़ने का काम कर रही हैं.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों को लेकर विदेशी ताकतों के सहयोग से किसानों को गुमराह करने की कोशिश हो रही है. ऐसे में किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर उठाए गए कदमों और कृषि कानूनों के फायदे के बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीधे किसानों को बताएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details