उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह बोले- जल्द ही खत्म होंगे आतंकवाद, अलगाववाद और भ्रष्टाचार - कानपुर देहात ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गांधी जयंती पर निकाली गई संकल्प रैली का समापन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश से जल्द ही आतंकवाद खत्म होगा.

संकल्प रैली के समापन में पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Oct 19, 2019, 10:59 PM IST

कानपुर देहात: प्रदेश में गांधी जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बीजेपी की तरफ से निकाली गई संकल्प यात्रा शुक्रवार को कानपुर देहात पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया. संकल्प यात्रा रैली के समापन में प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कन्नौज लोकसभा से सांसद सुब्रत पाठक भी मौजूद रहे.

संकल्प रैली के समापन में पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह.
रैली समापन पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों को सिलेंडर दिया है, इसलिए आप सभी लोग योगी जी और मोदी जी पर विश्वास रखिए. आप अपना काम करें और वे अपना कर रहे हैं. आने वाले समय में आतंकवाद, अलगाववाद और भ्रष्टाचार सब खत्म हो जाएगा.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा किलोगों की करोड़ों रूपये की प्रॉपर्टी जब्त हो चुकी है. कुछ अखबारों में छप चुकी है और बहुत नहीं छपती हैं. मॉब लिंचिंग पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले कि बच्चे हिन्दू हों, मुस्लिम हों, सिक्ख हों या फिर क्षत्रिय हों, सब लड़ते हैं. उनकी बात पर लड़ा नहीं करते. लोग दूसरों को मारो-मारो कहते हैं, फिर उसी में लोग किसी न किसी को मारने लगते हैं, इसलिये सोच समझकर काम किया करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details