कानपुर देहात:कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक को पार्टी द्वारा प्रदेश महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है, जिसके बाद उनके कन्नौज क्षेत्र में लगने वाली जनपद कानपुर देहात की विधानसभा रसूलाबाद क्षेत्र में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में भरपूर उत्साह दिखाई दिया. इस दौरान सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि उन्हें पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे. हर वर्ग और समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे. साथ ही भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
सांसद सुब्रत पाठक ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कोरोना के संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. धीरे धीरे सब सुधार हो रहा है. लॉकडाउन के कारण इतनी समस्या आई है. वहीं मुम्बई में बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई पर सुब्रत पाठक ने कहा कि इस लोकतांत्रिक देश में हर किसी को अभिव्यक्ति का अधिकार है. जो कंगना रनौत पर कार्रवाई हुई, उसकी भरसक निंदा की जानी चाहिए. शिवसेना ने महिला का सम्मान नहीं किया.
बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री ने कानून व्यवस्था पर कहा कि कुंठित लोग ही खराब कानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं. भाजपा सरकार में अपराध कम हुआ है. उन्होंने कहा कि अब कोई किसी की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता है. लोग बिना भय के दिन-रात खेतों पर जाते हैं. लोग सड़कों पर बेखौफ होकर आवागमन करते हैं. बड़े-बड़े अपराधियों पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्रवाई की है.