कानपुर देहात:समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी ने लिखा कि 25 हजार का इनमिया माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में यूपी में मजा ले रहा है और डबल इंजन की सरकार के बुलडोजर को इनका (धनंजय सिंह) पता मालूम नहीं है. सपा के इन सवालों का जवाब देते बीजपी सांसद सुब्रत पाठक धनंजय सिंह का समर्थन करते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि धनंजय सिंह ने कोई अपराध नहीं किया है. न ही धनंजय सिंह ने किसी महिला के साथ बलात्कार, न ही किसी की हत्या और न ही किसी के साथ लूट जैसी घटना की है.
दरअसल, यूपी पुलिस ने हत्या के एक मामले में धनंजय सिंह को भगोड़ा घोषित किया है. उसके बाद भी सोशल मीडिया पर यूपी में धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में धनंजय सिंह लोगों के साथ खुलेआम घुमता भी नजर आ रहा है. वहीं, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीजीपी मुकुल गोयल का कहना है कि वीडियो की जांच करवाई जाएगी और वीडियो सही पाए जाने पर धनंजय सिंह पर सख्त कार्रवाई होगी.